NSDL Share Price Today Live

के बारे में

वर्ष 2012 में बनी एनएसडीएल सेबी के पास रजिस्टर्ड मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) है। यह देश में सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी के तौर पर काम करती है। इसका काम सिक्योरिटीज के अलॉटमेंट और मालिकाना हक के ट्रांसफर के इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड मेंटेन करना है। यह डीमैटरलाइजेशन, ट्रेड सेटलमेंट, ऑफ-मार्केट ट्रांसफर, सिक्योरिटीज के गिरवी इत्यादि सर्विसेज देती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है

वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹234.81 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹275.45 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹343.12 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 18% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹1,535.19 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रिजर्व और सरप्लस भी बढ़ा है जोकि वित्त वर्ष 2023 में ₹199.08 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 में ₹216.32 करोड़ से वित्त वर्ष 2025 में ₹232.31 करोड़ पर पहुंच गया

हर लॉट पर बना मोटा पैसा

एनएसडीएल आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट की साइज 18 शेयरों की थी। जिन निवेशकों को शेयर मिले थे, उन्हें स्टॉक पर कारोबार शुरू होते ही हर शेयर पर 80 रुपये का फायदा हुआ। इस हिसाब से हर लॉट पर निवेशकों को कम से कम 1,440 रुपये (₹80 x 18) मुनाफा हुआ।
छोटे गैर-संस्थागत निवेशकों (sNII) के लिए इस इश्यू के लिए कम से कम 14 लॉट या 252 शेयर निर्धारित किए गए थे। इन निवेशकों को कम से कम ₹20,160 (₹80 x 252) का लाभ हुआ। बड़े गैर-संस्थागत निवेशकों (bNII) को ₹100,800 की कमी हुई। इनके लिए लॉट साइज 1260 शेयरों की रखी गई थी।
आईपीओ को मिला था इतना सब्सक्रिप्शन

एनएसडीएल के आईपीओ की कीमत 4,011.60 करोड़ रुपये थी और यह सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला हुआ था. कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था. कुल मिलाकर इसे 41.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसमें सबसे ज़्यादा सब्सक्रिप्शन क्यूआईबी यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने किया था, जो कि 103.97 गुना था. इसके बाद एनआईआई ने 34.98 गुना और रिटेल इंवेस्टर्स ने 7.76 गुना सब्सक्राइब किया

NSDL Share Price Today Live

कई मार्केट एक्सपर्ट्स ने NSDL को लंबी रेस का घोड़ा बताया है? उनका कहना है कि, NSDL सही वैल्यूएशन पर लाया गया है। कंपनी अपने डेटाबेस मैनेजमेंट, पेमेंट बैंक और डिजिटल सर्विसेज को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। कंपनी का FY25 के लिए अनुमानित P/E रेशियो 46.6 गुना है, जो कि वाजिब है। इसके साथ ही रिटर्न ऑन नेटवर्थ 17.1% रहने की उम्मीद है।