NSDL Share Price Today Live
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों की आज BSE पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 41 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹800 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹880 पर एंट्री हुई है
यानी कि आईपीओ निवेशकों को 10% का लिस्टिंग गेन (NSDL Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह ₹943.85 (NSDL Share Price) पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह ₹936.00 पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 17% मुनाफे में हैं।
NSDL Share Price Today Live
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों ने बुधवार को एक्सचेंज पर पॉजिटिव शुरुआत की. बीएसई पर एनएसडीएल का शेयर प्राइस 880 रुपये प्रति शेयर पर खुला, जो 800 रुपये के इश्यू प्राइस से 10 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. एनएसडीएल के शेयर ने पहले दिन का कारोबार 936 रुपये पर समाप्त किया, जो आईपीओ प्राइस 800 रुपये से 17 फीससदी अधिक थी. एक अच्छी लिस्टिंग गेन के बाद अब कई निवेशक इस असमंजस में हैं कि क्या एनएसडीएल के शेयर को बेचकर प्रॉफिट बुकिंग कर ली जाए या फिर इसे अभी और होल्ड किया जाए. आइए शेयर बाजार के एक्सपर्ट से इस बारे में जान लेते हैं
NSDL Share Price Today Live
के बारे में
वर्ष 2012 में बनी एनएसडीएल सेबी के पास रजिस्टर्ड मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) है। यह देश में सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी के तौर पर काम करती है। इसका काम सिक्योरिटीज के अलॉटमेंट और मालिकाना हक के ट्रांसफर के इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड मेंटेन करना है। यह डीमैटरलाइजेशन, ट्रेड सेटलमेंट, ऑफ-मार्केट ट्रांसफर, सिक्योरिटीज के गिरवी इत्यादि सर्विसेज देती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है
वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹234.81 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹275.45 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹343.12 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 18% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹1,535.19 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रिजर्व और सरप्लस भी बढ़ा है जोकि वित्त वर्ष 2023 में ₹199.08 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 में ₹216.32 करोड़ से वित्त वर्ष 2025 में ₹232.31 करोड़ पर पहुंच गया
हर लॉट पर बना मोटा पैसा
आईपीओ को मिला था इतना सब्सक्रिप्शन
एनएसडीएल के आईपीओ की कीमत 4,011.60 करोड़ रुपये थी और यह सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला हुआ था. कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था. कुल मिलाकर इसे 41.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसमें सबसे ज़्यादा सब्सक्रिप्शन क्यूआईबी यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने किया था, जो कि 103.97 गुना था. इसके बाद एनआईआई ने 34.98 गुना और रिटेल इंवेस्टर्स ने 7.76 गुना सब्सक्राइब किया
NSDL Share Price Today Live
कई मार्केट एक्सपर्ट्स ने NSDL को लंबी रेस का घोड़ा बताया है? उनका कहना है कि, NSDL सही वैल्यूएशन पर लाया गया है। कंपनी अपने डेटाबेस मैनेजमेंट, पेमेंट बैंक और डिजिटल सर्विसेज को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। कंपनी का FY25 के लिए अनुमानित P/E रेशियो 46.6 गुना है, जो कि वाजिब है। इसके साथ ही रिटर्न ऑन नेटवर्थ 17.1% रहने की उम्मीद है।

Hello Dosto I Am Rohit Kumar hai Main ek Passiobate Blogger Hun. Ye Websait Maine Banai hai Websait name Sarkariresultrk.com hai is websait ke madhym se hindi me jankari deta hun ki sarkari jobs,sarkari result , result ,scholarshi, sarkari yojana ,banking se sabandhit milta hai and milta rhega