How to check bank Balance
दोस्तों आज के डिजिटल युग में बैंकिंग सेवाएं पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक और सरल हो गई हैं। पहले जहां बैंक बैलेंस जानने के लिए बैंक ब्रांच जाना पड़ता था, वहीं आज आप घर बैठे ही कई तरीकों से अपना खाता बैलेंस जान सकते हैं। इस लेख में हम आपको बैंक बैलेंस चेक करने के सभी संभावित और लोकप्रिय तरीकों के बारे में विस्तार से बताएंगे।
how to check Bank balance kaise kare
अगर आप सभी को किसी भी बैंक अकाउंट में खता है तो आप आसानी से अपने बैंक बैलेंस चेक कर सकते है की अपने पैसा कितना है इसके बारे में जानकारी करने के लिए इस लेख को शुरू से पढ़ कर आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस जानकारी कर सकते है इसे अधिक जानकारी के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें |
ATM मशीन के माध्यम से
ATM कार्ड की मदद से भी आप अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं:
किसी भी बैंक के ATM पर जाएं।
ATM कार्ड डालें और 4 अंकों का पिन दर्ज करें।
“Balance Enquiry” विकल्प चुनें।
स्क्रीन पर बैलेंस दिखेगा या रसीद के रूप में प्राप्त होगा।
डिजिटल माध्यम से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
1. इंटरनेट बैंकिंग
इंटरनेट बैंकिंग एक बहुत ही आसान और सुरक्षित माध्यम है। इसके लिए:
अपने बैंक की वेबसाइट पर जाएं
“Login” या “Internet Banking” पर क्लिक करें।
यूज़र आईडी और पासवर्ड डालें।
“Accounts” या “Account Summary” सेक्शन में जाएं।
वहाँ पर आपके खाते का बैलेंस, लेन-देन और अन्य विवरण दिखाई देंगे।
मोबाइल बैंकिंग ऐप
आज लगभग हर बैंक का खुद का मोबाइल ऐप होता है जैसे:
SBI YONO
HDFC Mobile Banking
ICICI iMobile Pay
PNB One
Bank of Baroda M-Connect Plus आदि।
प्रक्रिया:
Google Play Store या Apple App Store से ऐप डाउनलोड करें।
मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
ऐप लॉगिन करें और “Accounts” सेक्शन में जाकर बैलेंस देखें।
SMS बैंकिंग
यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से रजिस्टर्ड है, तो आप SMS के माध्यम से भी बैलेंस चेक कर सकते हैं।
उदाहरण:
SBI बैंक: BAL <खाता संख्या के अंतिम 4 अंक> लिखकर 09223766666 पर भेजें।
HDFC बैंक: BAL <Customer ID> भेजें 5676712 पर।
PNB बैंक: BAL भेजें 5607040 पर।
हर बैंक का अपना कोड होता है, जो उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध होता है।
How to check bankUPI और Wallet ऐप्स से बैलेंस कैसे देखें?
1. PhonePe
ऐप खोलें और “My Money” या बैंक अकाउंट सेक्शन में जाएं।
लिंक किए गए बैंक खाते पर टैप करें।
“Check Balance” विकल्प पर क्लिक करें।
UPI पिन डालें और बैलेंस दिखाई देगा।
2. Google Pay (GPay)
GPay ऐप खोलें।
“Profile” सेक्शन में जाएं।
बैंक अकाउंट चुनें।
“View Balance” विकल्प पर क्लिक करें और UPI पिन डालें।
3. Paytm, BHIM, Amazon Pay आदि ऐप्स
सभी ऐप में बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया समान होती है:
ऐप लॉगिन करें।
बैंक अकाउंट चुनें।
“Check Balance” या “View Balance” पर टैप करें।
UPI पिन दर्ज करें और जानकारी प्राप्त करें।
निष्कर्ष
How to Check Bank Balance करने के लिए जानकारी प्रदान की ताकि आप आसानी से ऑनलाइन मोबाइल के जरिये आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है की आपके बैंक में पैसा है की नहीं जानकारी कर सकते है | अगर आप सभी को इस लेख अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के पास कनेट और शेर जरूर करें |
इन्हे भी देखें –Aadhar card se Loan Kaise Le – आधार कार्ड से 50,000 रुपया का लोन कैसे प्राप्त करें
Aadhar card se bank Balance kaise check kare – आधार कार्ड से बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें
Labour Card Yojana – फ्री में मिलेगा 1000 , बस 5 मिंट में करना होगा ऑनलाइन आवेदन
Fino Bank account balance check | फिनो पेमेंट बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
Pm Shram Yogi Mandhan yojana | प्रधानमंत्री श्रम योगी मंधन योजना 3000 रुपया पेंशन मिलेगा आवेदन शुरू

Hello Dosto I Am Rohit Kumar hai Main ek Passiobate Blogger Hun. Ye Websait Maine Banai hai Websait name Sarkariresultrk.com hai is websait ke madhym se hindi me jankari deta hun ki sarkari jobs,sarkari result , result ,scholarshi, sarkari yojana ,banking se sabandhit milta hai and milta rhega