Home Credit Personal loan Apply
आज के इस आर्टिकल में स्वागत करता हूँ दोस्तों आप लोगो को जानकारी देंगे की होम क्रेडिट पर्सनल लोन कैसे लें | दोस्तों आज के तेज गति वाली दुनिया में वित्तीय सहायता उन सपनों को वास्तविकता में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है | चाहे वह एक नया बिजनेस शुरू करना हो, सपनों की शादी की योजना बनाना हो, व्यक्तिगत खर्चो को पूरा करना हो या उच्च शिक्षा प्राप्त करना हो वित्तीय सहायता भी सभी सपनों को साकार कर सकती है |
होम क्रेडिट लचीले और सुलभ व्यक्तिगत ऋणों की पेशकश करके इन सभी सपनों को साकार करने के लिए सबसे भरोसेमंद लोन ऐप है | अगर आप भी होम क्रेडिट पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी को विस्तार से बताएंगे ताकि आप आसानी से होम क्रेडिट पर्सनल लोन ले सके और इसका लाभ उठा सके | लेकिन इसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा |
Home Credit Personal loan के प्रकार
- उद्देश्य: यह होम क्रेडिट इंडिया द्वारा दी जाने वाली एक क्रेडिट लाइन सुविधा है जिसमें ग्राहक ट्रेवल , शिक्षा, शादी, घर के रेनोवेशन आदि जैसे कई सारे उद्देश्यों के लिए 10,000 रु. से लेकर 1,00,000 रु. तक की राशि तक का लोन ले सकते है।
- अवधि: 5 वर्ष तक (3 साल फ्लेक्सिबल 2 साल फिक्स्ड)। अगर आवेदक तीन साल के अंदर लोन नहीं चुका पाते, तो वे फ्लेक्सिबल पर्सनल लोन को 2 साल तक के लिए टर्म लोन में बदल सकते हैं।
- लोन राशि: 1 लाख रु. तक
ट्रेवल के लिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन
- उद्देश्य: ट्रेवल के लिए फाइनेंसियल आवश्यकताओं को पूरा करना
- अवधि: 6 महीने से 51 महीने तक
मैरिज के लिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन
- उद्देश्य: मैरिज के लिए फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा करना
- अवधि : 6 महीने से 51 महीने तक
छोटे बिज़नेस के लिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन
- उद्देश्य: नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए
- अवधि: 6 महीने से 51 महीने तक
होम रेनोवेशन के लिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन
- उद्देश्य: होम रेनोवेशन से संबंधित खर्चों जैसे ठेकेदारों, इंटीरियर डिजाइनरों की लागत, कच्चे माल की खरीद आदि के लिए लोन।
- अवधि: 6 महीने से 51 महीने तक
शिक्षा के लिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन
- उद्देश्य: शिक्षा संबंधी खर्चों को के लिए अनसिक्योर्ड लोन
- अवधि: 6 महीने से 51 महीने तक
सेल्फ- एम्प्लॉयड के लिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन
- उद्देश्य: बिज़नेस को शुरू के लिए खर्च
- अवधि: 6 महीने से 51 महीने तक
होम क्रेडिट पर्सनल लोन पात्रता
होम क्रेडिट पर्सनल लोन उन व्यक्तियों के लिए उपलब्ध हैं जो निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं:
1. उम्र: आवेदक की आयु 19 से 60 वर्ष होनी चाहिए।
2. आय: आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 10 रुपये होनी चाहिए।
3. क्रेडिट स्कोर: एक अच्छा क्रेडिट स्कोर अनिवार्य नहीं है, लेकिन यह अनुमोदन की संभावना बढ़ाने में मदद कर सकता है।
4. रोजगार की स्थिति: आवेदक एक वेतनभोगी कर्मचारी, स्व-रोज़गार पेशेवर या स्व-रोज़गार व्यवसायी होना चाहिए।
Home Credit Personal Loan अप्लाई ऑनलाइन
- होम क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए आप होम क्रेडिट की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है या फिर गूगल प्ले स्टोर से होम क्रेडिट के एप्लीकेशन डाउनलोड करके वहां से भी आवेदन कर सकते है ?
- किसी भी जगह से यानि की वेबसाइट या एप्लीकेशन से आवेदन करते समय आपको फॉर्म के अंदर अपनी पूरी व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा |
- आवेदन के समय आपको अपने जरुरी दस्तावेजों को JPEG या PNG प्रारूप से अपलोड करना होगा | होम क्रेडिट अपलोड फाइलों के लिए कोई आकर सिमा तय नहीं करता है |
- यदि आपको फॉर्म भरने में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो आप होम क्रेडिट के हेल्पलाइन नंबर +91 – 124 – 662 – 8888 पर कॉल करके भी हेल्प ले सकते है इस कॉल सेवा का लाभ आप सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक उठा सकते है |
- आपको लोन मिलेगा की नहीं इसका पता भी आपको पूरा फॉर्म भरने के बाद ही लग जाता है | यदि आपको लोन अप्रूवल हो जाता है तो आपको एक बार केवाईसी के लिए किसी निकटतम होम क्रेडिट सेंटर पर जाना पड़ता है इसका पता भी आपको फॉर्म भरने के बाद कंपनी के तरफ से दे दिया जाता है |
- होम क्रेडिट सेंटर पर आपको इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए होम क्रेडिट मोबाइल ऐप के माध्यम से लोन आवेदन पर ई- हस्ताक्षर करने पड़ते है |
- इतना सब करने के बाद 24 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि भेज दी जाएगी |
क्लिक लिंक्स- Home credit personal loan
Apply online | Click Here |
Official websait | Click Here |

Hello Dosto I Am Rohit Kumar hai Main ek Passiobate Blogger Hun. Ye Websait Maine Banai hai Websait name Sarkariresultrk.com hai is websait ke madhym se hindi me jankari deta hun ki sarkari jobs,sarkari result , result ,scholarshi, sarkari yojana ,banking se sabandhit milta hai and milta rhega