hdfc bank zero balance account opening online
दोस्तों ऑनलाइन के माध्यम से HDFC Bank Zero Balance Account Opening Online खोलना चाहते हैं तो, बहुत ही आसान तरीके से बिना बैंक जाए घर बैठे ऑनलाइन अपना या अपने परिवार में किसी भी व्यक्ति का खाता बिना बैंक जाए खोल सकते हैं|आप बिना बैंक जाए Zero Balance वाले खाता खोलना चाहते हैं तो, आप बहुत ही सरल तरीके से घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अपना खाता खोल सकते है।
आगे इस लेख में आपको पूरे विस्तार से HDFC Bank Zero Balance Account Opening Online कैसे करेंगे, इसके बारे में Step By Step पूरे विस्तार से खाता Open करने की पूरी प्रक्रिया बताए गए है। HDFC Bank Zero Balance Account Opening Online हेतु आपको अपने पास पहले से ही आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा अन्य सभी दस्तावेज को तैयार रखना होगा ताकि वीडियो कॉल के जरिए वीडियो ई केवाईसी करने में किसी तरह का कोई भी परेशानी या समस्या देखने को नहीं मिलेगा |
Hdfc Bank Account Open
यदि आप सभी Hdfc bank account में जीरो बैलेंस खता को खोलना चाहते है तो हमारे इस लेख के माध्यम से आप सभी को हार्दिक स्वागत करते हुए जानकारी देना चाहते है की आप आसानी से अपना जीरो बैलेंस खता को खोल सकते है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकरी प्रदान की जाती है ताकि आप को कही पर जाने की जरूत नहीं होगा इस में खता खोटने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक कर देखें |
HDFC Bank Zero Balance Account कैसे खोलें?
अगर आप या आपके परिवार के किसी सदस्य का HDFC बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलना चाहते हैं, और वह भी बिना बैंक जाए, तो अब यह काम बहुत सरल और 100% ऑनलाइन हो गया है।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप केवल मोबाइल या लैपटॉप से, आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से HDFC बैंक का जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं
ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं
आपको Net Banking और Mobile Banking की सुविधा मिलती है, जिससे आप:
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं
बिजली, पानी, मोबाइल बिल आदि का भुगतान कर सकते हैं
फंड ट्रांसफर (NEFT/IMPS/UPI) कर सकते हैं
बैलेंस और स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं
जरूरी दस्तावेज -Documents Required
आधार कार्ड
पैन कार्ड
मोबाइल नंबर (आधार से लिंक होना चाहिए)
ईमेल आईडी (वैकल्पिक लेकिन ज़रूरी हो सकती है)
वीडियो केवाईसी के लिए मोबाइल या लैपटॉप जिसमें कैमरा और इंटरनेट
HDFC Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें
- सबसे पहले, अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में HDFC Bank की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें
यहां आपको Open an Account या Apply Now का विकल्प दिखाई देगा
- उस पर क्लिक करें
Savings अकाउंट विकल्प पर क्लिक करें।
वहां से Zero Balance Savings अकाउंट (जैसे Digital Savings Account) को चुनें
अब एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और जन्मतिथि (Date of Birth) भरनी होगी।
फिर Start Now या Proceed पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (One-Time Password) आएगा।
OTP डालकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करें और आगे बढ़ें।
- अब आपको एक फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी
अब आपको वीडियो कॉल के माध्यम से KYC प्रक्रिया करनी होगी।
इस दौरान बैंक का प्रतिनिधि आपसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और आपकी लाइव पहचान की पुष्टि करेगा।
यह प्रक्रिया केवल कुछ मिनटों की होती है। सुनिश्चित करें
Video KYC सफल होते ही आपका खाता पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा।
कुछ ही दिनों में आपको आपके पते पर ATM/Debit Card, Chequebook, और Welcome Kit भेज दी जाएगी।
आप तुरंत Net Banking और Mobile Banking का उपयोग शुरू कर सकते हैं।
HDFC Zero Balance Account की सुविधाएं
न्यूनतम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं
फ्री ATM/Debit कार्ड
Net Banking और Mobile Banking
Passbook और Chequebook (ऑप्शनल)
Nominee जोड़ने की सुविधा
निष्कर्ष
आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी को Hdfc Bank zero balance account open करने के बारे ने जानकारी प्रदान की बल्कि आप आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना कर आप अपना जीरो बैलेंस खता खोल सकते है | अगर आप सभी को इस लेख अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के पास कमेंट और शेर जरूर करें |

Hello Dosto I Am Rohit Kumar hai Main ek Passiobate Blogger Hun. Ye Websait Maine Banai hai Websait name Sarkariresultrk.com hai is websait ke madhym se hindi me jankari deta hun ki sarkari jobs,sarkari result , result ,scholarshi, sarkari yojana ,banking se sabandhit milta hai and milta rhega