Fino payment Bank Balance check 2025
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें विशेष रूप से फिनो बैंक के लिए इसकी पूरी जानकारी सरल और आसान भाषा में देने जा रहे हैं। यदि आपके पास आधार कार्ड है और आपने फिनो बैंक में अकाउंट खुलवा रखा है, तो आप बहुत ही आसान तरीकों से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Aadhar card से फिनो पेमेंट बैंक बैलेंस चेक kaise करें
इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को हार्दिक स्वागत करते हुए जानकारी देना चाहते हैं कि अगर आपका किसी भी बैंक अकाउंट में खाता है और आप चाहते हैं कि आप आधार कार्ड से बैंक के बैलेंस को चेक करना है तो आपके लिए एक फिनो पेमेंट्स बैंक के तरफ से एप अपडेट जारी किया गया कि ताकि आप अपना आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर फिनो पेमेंट्स बैंक में अपना बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो चेक कर सकते हैं जिसके लिए आपको जानकारी प्रदान की गई है इसे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल पोस्ट में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें
Fino बैंक मोबाइल ऐप या नेट बैंकिंग
यदि आप स्मार्टफोन यूजर हैं, तो फिनो बैंक का मोबाइल ऐप डाउनलोड करके भी बैलेंस चेक कर सकते हैं
- आपका मोबाइल नंबर आधार और बैंक दोनों से लिंक होना चाहिए।
- AEPS सेवा के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन आवश्यक है।
- यह सेवा 24×7 उपलब्ध है, लेकिन AEPS सेवा सिर्फ अधिकृत सेंटर पर ही मिलेगी।
आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) के जरिए बैलेंस चेक
यह सुविधा आप फिनो बैंक CSP सेंटर या किसी भी आधार बैंकिंग प्वाइंट पर जाकर ले सकते हैं।
ज़रूरी चीजें
आधार कार्ड नंबर
बैंक का नाम (Fino Bank)
फिंगरप्रिंट (बायोमेट्रिक)
सेवाएं
बैलेंस चेक
कैश विड्रॉल
मिनी स्टेटमेंट
USSD कोड से Fino Bank बैलेंस कैसे चेक करें?
अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक खाताऔर आधार कार्ड आपस में लिंक हैं, तो आप बिना इंटरनेट के भी अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं सिर्फ USSD कोड का इस्तेमाल करके
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *991#डायल करें
कुछ सेकंड में स्क्रीन पर मेनू दिखेगा जिसमें कई विकल्प होंगे।
अब अपनी भाषा का चयन करें (जैसे हिंदी या अंग्रेज़ी)।
फिर बैंक का नाम या IFSC कोड डालें
इसके बाद ‘Balance Enquiry’ (बैलेंस जांच) विकल्प चुनें।
कुछ ही सेकंड में स्क्रीन पर आपके Fino बैंक खाते का बैलेंस दिख जाएगा।
Fino BPay ऐप से बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया
सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store पर जाएं और Fino BPay ऐप डाउनलोड करें।
ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें।
अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें
लॉगिन होने के बाद ऐप का डैशबोर्ड खुल जाएगा।
डैशबोर्ड पर आपको Balance Enquiry या बैलेंस चेक का विकल्प मिलेगा।
उस पर क्लिक करें और आप अपने खाते का बैलेंस देख सकते हैं।
मिस्ड कॉल से फिनो पेमेंट बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?
अगर आपका खाता Fino Payment Bank में है और आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से रजिस्टर्ड है, तो आप बहुत ही आसानी से मिस्ड कॉल देकर अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं।
मिस्ड कॉल नंबर
78368 00500
Fino Payments Bank WhatsApp बैंकिंग सेवा
अब आप Fino Bank की सेवाओं का लाभ सीधे WhatsApp के माध्यम से भी उठा सकते हैं — वह भी बिना किसी ऐप डाउनलोड किए, एक साधारण मैसेज से।
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से WhatsApp खोलें।
नीचे दिए गए नंबर को सेव करें:
📞 +91 86570 08036सेव करने के बाद इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें।
कुछ ही पलों में आपको एक ऑटोमेटेड मेनू प्राप्त होगा जिसमें आप विभिन्न सेवाओं का चयन कर सकते हैं
निष्कर्ष
आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी को Fino payment Bank Balance check 2025 के बारे में जानकारी प्रदान की बल्कि आप आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना कर आप अपना फिनो पेमेंट बैंक बैलेंस चेक कर सकते है | अगर आप सभी को इस लेख अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के पास कमेंट और शेर जरूर करें |

Hello Dosto I Am Rohit Kumar hai Main ek Passiobate Blogger Hun. Ye Websait Maine Banai hai Websait name Sarkariresultrk.com hai is websait ke madhym se hindi me jankari deta hun ki sarkari jobs,sarkari result , result ,scholarshi, sarkari yojana ,banking se sabandhit milta hai and milta rhega