Awas प्लस 2025 new list check
क्या आपने भी अपने पक्के घर के सपने को सच करने के लिए पी.एम आवास योजना ( ग्रामीण ) सर्वे मे अप्लाई किया है तो आपके लिए बड़ी खबर है कि, Awas Plus Reports के तहत ही Awas Plus Category Wise Data Summary के फीचर को एड कर दिया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से जारी नई सर्वे लिस्ट अर्थात् Awas Plus 2025 New List को चेक व डाउनलोड कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
Awas Plus 2025 सर्वेक्षण कैसे किया जा रहा है?
यह सर्वेक्षण “Awas+ 2024 मोबाइल ऐप” के माध्यम से किया जा रहा है।
ऐप को 17 सितंबर, 2024 को लॉन्च किया गया था।
दो तरीकों से डेटा एकत्र किया जा रहा है:
स्व-सर्वेक्षण (Self Survey) – ग्रामीण परिवार खुद ऐप से आवेदन कर सकते हैं।
सर्वेक्षणकर्ता सहायता – सरकारी नियुक्त कर्मचारी गांवों में जाकर जानकारी एकत्र करते हैं।
PM Awas Yojana Survey Last Date 2025
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों की पहचान हेतु भारत सरकार ने पहले 31 मार्च 2025 तक सर्वे करवाने की अंतिम तिथि निर्धारित की थी। लेकिन देशभर में लाखों परिवार अभी तक सर्वे नहीं करवा पाए है, जिस कारण अब सरकार ने PM Awas Yojana Gramin Survey की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 मई 2025 कर दिया है।
सरकार का उद्देश्य है कि योजना का लाभ उन सभी ग्रामीण परिवारों तक पहुंच सके, जो पक्का मकान बनाने के लिए पात्र हैं लेकिन अभी तक योजना का लाभ नहीं ले पाएं हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि सर्वेक्षण की प्रक्रिया को तेज किया जाए और अधिक से अधिक लोगों को योजना में शामिल किया जाए।
अभी भी जिन लोगों ने सर्वे नहीं करवाया है उनके पास एक और मौका है कि वे निर्धारित समय-सीमा यानी 15 मई 2025 से पहले पीएम आवास योजना का सर्वे पूरा करवा लें और इस योजना के तहत मिलने वाली 1.20 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता का लाभ उठा सकें।
इन्हे भी देखें –Sahara India Bank Payment list check | सहारा इंडिया बैंक पेमेंट लिस्ट चेक ऑनलाइन 2025
Bihar Krishi Input Anudan Yojana apply online 2025
Toilet Online Apply 2025- शौचालय योजना 12 हजार के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
indusind bank Personal loan 2025 | how to indusind bank personal loan apply online
Aadhar card se bank balance check kaise karen | आधार से किसी भी बैंक बैलेंस चेक
Sbi Pashupalan Loan Yojana 2025 : पशुपालन लोन योजना 2025 अप्लाई कैसे करें
Awas Plus 2025 New List चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगाहोमपेज पर AwaasSoft टैब चुनें
होमपेज पर आपको “AwaasSoft” नाम का टैब दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।Report ऑप्शन पर क्लिक करें
AwaasSoft टैब में से आपको “Report” का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें।Awas Plus Reports चुनें
रिपोर्ट पेज खुलने के बाद, “Awas Plus Reports” सेक्शन में जाएं।Awas Plus Category Wise Data Summary
यहां पर आपको “Awas Plus Category Wise Data Summary” पर क्लिक करना होगा।सेलेक्शन फिल्टर भरें
अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी:राज्य (State)
जिला (District)
ब्लॉक (Block)
गांव (Village)
वित्तीय वर्ष (Financial Year)
योजना (PMAY-G)
PMAY-G List 2025 देखें
जैसे ही आप सारी जानकारी भरकर “Submit” या “Show” बटन पर क्लिक करेंगे, Awas Plus 2025 की नई सूची (New List) आपके सामने आ जाएगी।डाउनलोड करें या नाम चेक करें
इस लिस्ट को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं और PDF में सेव कर सकते हैं। साथ ही आप इसमें अपना नाम भी आसानी से देख सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आप सभी को Awas प्लस 2025 नई लिस्ट चेक करने के बारे में जानकारी प्रदान की बल्कि आप आसानी से आप अपना लिस्ट में नाम को चेक कर सकते है ऑनलाइन अगर आप सभी को इस लेख अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के पास कमेंट और शेर जरूर करें |

Hello Dosto I Am Rohit Kumar hai Main ek Passiobate Blogger Hun. Ye Websait Maine Banai hai Websait name Sarkariresultrk.com hai is websait ke madhym se hindi me jankari deta hun ki sarkari jobs,sarkari result , result ,scholarshi, sarkari yojana ,banking se sabandhit milta hai and milta rhega