Whatsapp Group
telegram Channel

Delhi Police New Recruitment 2025 : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 7565 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

Delhi Police New Recruitment 2025

दोस्तों  दिल्ली पुलिस में पुरुष और महिला Constable (Executive) के लिए 7565 पदों पर भर्ती की Notification जारी कर दी है। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की आधिकारिक अधिसूचना 22 सितंबर 2025 को जारी की गई। योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर से 21 अक्टूबर 2025 तक कर सकते हैं। लिखित परीक्षा दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी|

इस आर्टिकल में हम Delhi Police Constable Recruitment 2025 के बारे में बताने वाले है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कुल 7565 पद भरे जाने हैं। इसमें पुरुष और महिला दोनों पद शामिल हैं। इस लेख में हम आपको पात्रता, आवेदन प्रक्रिया प्रदान करंगे |delhi police

Delhi Police constable vacancy 2025

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल हेड कांस्टेबल की पिछली भर्तियों को देखें तो इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास होती है। वहीं सब इंस्पेक्टर पद के लिए स्नातक अभ्यर्थी आवेदन के योग्य होते हैं। हालांकि सटीक जानकारी दिल्ली पुलिस भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन में ही उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे में जो अभ्यर्थी दिल्ली पुलिस में जाना चाहते हैं, वो इन संभावित तारीखों को देखते हुए अपनी पढ़ाई अभी से शुरू कर सकते

Important Dates

  • Notification Date : 22 September 2025
  • Application Start : 22 September 2025
  • Apply Online Last Date : 21 October 2025
  • Fee Payment Last Date : 22 October 2025
  • Correction Date : 29 to 31 October 2025
  • Admit Card : Before Exam
  • Exam Date : December to January 2026
  • Result Date : Notify Later

Application Fee

  • Gen/ OBC/ EWS : ₹100/-
  • SC/ ST/ PWD : ₹00/-
Age Limit
  • सामान्य श्रेणी: 18–25 वर्ष
  • जन्मतिथि: 02 जुलाई 2000 – 01 जुलाई 2007
  • आयु में छूट: SC/ST – 5 वर्ष, OBC 3 वर्ष, पूर्व सैनिक, विभागीय उम्मीदवार, खेल में प्रतिनिधित्व करने वाले उम्मीदवार आदि।

Delhi Police New Recruitment 2025 Post Details

Post NameUREWSOBCSCSTTotal
Constable (Exe.)-Male19144569677293424408
Constable (Exe.)-Male [Ex-Servicemen (Others)]10726546236285
Constable (Exe.)-Male [Ex-Servicemen (Commando)]106255613851376
Constable (Exe.)-Female10472495314572122496
Total Vacancies3174756160813866417565

Delhi Police New Recruitment 2025 Exame Patten

PartSubjectNo. of QuestionsMarks
AGeneral Knowledge/Current Affairs5050
BReasoning2525
CNumerical Ability1515
DComputer Fundamentals1010
Total100100

वेतनमान

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पद पर चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-3 पे मैट्रिक्स पर वेतन मिलेगा। शुरुआती वेतनमान ₹21,700 से ₹69,100 प्रतिमाह तक होगा। इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ता, परिवहन भत्ता, मेडिकल सुविधाएं और अन्य भत्ते भी शामिल रहेंगे। यह वेतन संरचना केंद्र सरकार के अधीन आती है, जिससे चयनित उम्मीदवारों को सुरक्षित और स्थिर नौकरी के साथ अच्छे करियर अवसर प्राप्त होंगे।

Delhi Police New recruitment 2025 आवश्य्क दस्तावेज 

. आधार कार्ड

. पैन कार्ड

. 10 वीं पास मार्कशीट

. फोटो

. मोबाइल number

. इत्यादि

how to Online apply delhi Police New Recruitment 2025

यदि आप सभी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में आवेदन फॉर्म को भरना चाहते है तो आपको निम्लिखित स्टेप को फलो करना होगा इस प्रकार से

  1.  Delhi Police New recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  2. होम पजे पर जाने के बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा
  3. जंहा पर आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करना होगा
  4. यदि आप सभी को यूजर ईद पासवर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा
  5. क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा
  6. जंहा पर आपको अपना मांगे जाने वाले सभी जानकारी को दर्ज करना होगा
  7. जिसके बाद आईडी पासवर्ड मिलेगा उसे दाल कर लॉगिन करना होगा
  8. जिसके बाद आपके एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा
  9. जंहा पर मांगे जाने वाले सभी जानकरी दर्ज करना होगा
  10. इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड करना होगा
  11. जिसके बाद आपको आवेदन शुल्क दर्ज करना होगा
  12. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा
  13. क्लिक करने के बाद आवेदन रसीद प्राप्त होगा

क्लिक लिंक्स

अप्लाई ऑनलाइन Click Here
Notice Click Here
ऑफिसियल websait Click Here

निष्कर्ष –

आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी को  delhi police new recruitment 2025 के बारे में जानकारी प्रदान की बल्कि आप आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना कर आप इस भर्ती के लिए भर सकते है | अगर आप सभी को इस लेख अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के पास कमेंट और शेर जरूर करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top